Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahitya Akademi Recruitment 2024; साहित्य अकादमी में क्लर्क, MTS सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Sahitya Akademi Recruitment 2024: यदि आप भी उन हजारों उम्मीदवारों में से हो जो भर्तियों की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। साहित्य अकादमी दिल्ली ने विभिन्न पद को भरने का फैसला ले लिया है, जिसकी अधिसूचना सभी महत्वपूर्ण विवरणों के साथ 17 अगस्त 2024 को जारी कर दी है। 

साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 12 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार साहित्य अकादमी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट sahitya-akademi.gov.in पर विजिट करके 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। 

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 

भर्ती बोर्ड का नामसाहित्य अकादमी दिल्ली
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या12
आधिकारिक वेबसाइटsahitya-akademi.gov.in

साहित्य अकादमी दिल्ली भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां  

साहित्य अकादमी दिल्ली भर्ती की अधिसूचना 17 अगस्त 2024 को जारी की गई है। साहित्य अकादमी भर्ती 2024 के लिए आवेदन 17 अगस्त 2024 से 16 सितम्बर 2024 तक ही स्वीकार होंगे। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन जमा करके, आवेदन कर सकते है। साहित्य अकादमी भर्ती परीक्षा तिथि आयोग द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है।

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 पात्रता और रिक्तियां

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उमीदवारों को आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्र मानदंडों को पूरा करना होगा।

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार रखी गई है। आयु सीमा की गणना के लिए 01 अगस्त 2024 तारीक निश्चित की गई है। नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता के अनुसार उम्मीदवार आवेदन करें।

Vacancy NameEligibility DetailsTotal Post
Deputy SecretaryPost-Graduate Degree02
Regional SecretaryPost-Graduate Degree02
Assistant EditorPost-Graduate Degree01
Publication AssistantGraduate01
Sub EditorGraduate01
Programme AssistantGraduate01
Stenographer Grade-II12th with Shorthand Speed of 80 WPM01
General AssistantGraduate01
Junior Clerk12th with Typing01
Multi Tasking Staff (MTS)10th Pass01

Read Also: CISE Fireman Vacancy 2024

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क 

साहित्य अकादमी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

साहित्य अकादमी वैकेंसी  2024 चयन प्रक्रिया 

साहित्य अकादमी वैकेंसी 2024 के लिए चयन प्रक्रिया के लिए कुछ मानदंड और प्रक्रिया तैयार की गई है। जिनका संक्षिप विवरण निचे दिया गया है।

  • लिखित परीक्षा।
  • स्किल टेस्ट।
  • दस्तावेज़ सत्यापन।
  • चिकित्सा परीक्षण।

साहित्य अकादमी भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया 

जो उमीदवार साहित्य अकादमी भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते है, निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

  • आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना जरूर पढ़े।
  • पहले पंजीकरण प्रक्रिया को सम्पन करें और फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को वेबसाइट पर उपलोड करने है।
  • अब आपने आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करना है।  

भर्ती से सम्बंधित महतपूर्ण लिंक

Sahitya Akademi Vacancy NotificationClick Here
Sahitya Akademi Recruitment Application FormClick Here
All Naukari Update LinkClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Leave a Comment