Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: क्या आप पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद को भरने का फैसला ले लिया है, जिसकी अधिसूचना सभी महत्वपूर्ण विवरणों के साथ 31 अगस्त 2024 को जारी कर दी गई है।
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 213 पदों पर Hiring की जाएगी। Interested Candidates बैंक की Official Website punjabsindbank.co.in पर Visit करके 29 सितम्बर 2024 तक Online Apply कर सकते है।
10वी/12वी, ग्रेजुएट के लिए बड़ी कंपनियों में भर्ती
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024
भर्ती बोर्ड का नाम | पंजाब एंड सिंध बैंक |
पद का नाम | स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद |
पदों की संख्या | 213 |
कैटगरी | बैंक जॉब्स |
आधिकारिक वेबसाइट | punjabsindbank.co.in |
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती की अधिसूचना 31 अगस्त 2024 को कर दी गई है। पंजाब एंड सिंध बैंक वैकेंसी 2024 के लिए Online Form आवेदन 31 अगस्त 2024 से 29 सितम्बर 2024 तक ही स्वीकार होंगे। Eligible Candidates अंतिम तिथि से पहले Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा विभाग द्वारा Official Website पर जारी की जाएगी।
सफाई कर्मचारी भर्ती का 23820 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 पात्रता और रिक्तियां
इस भर्ती के लिए Interested Candidates को आवेदन करने से पहले Department द्वारा निर्धारित Eligible Criteria को पूरा करना होगा।
आयु सीमा: पंजाब एंड सिंध बैंक वैकेंसी 2024 के लिए आयु सीमा विभिन्न पदों के अनुसार रखी गई है। नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शिक्षा-योग्यता मानदंड: सम्बंधित क्षेत्र में Graduate Pass उम्मीदार Specialist Offices (SO) भर्ती के लिए Online Apply कर सकते है। किसी भी मान्यता प्राप्त Board/University से Education Certificate होना चाहिए ।
पद का नाम | रिक्तियां | शैक्षणिक योग्यता |
Specialist Officer (SO) | 213 | Check notification for more details |
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान Online Mode द्वारा ही कर सकते है। जो इस प्रकार है
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्ग के उमीदवारों को 850 रूपये + Applicable Tax + Payment Gateway Charge Fees का भुगतान करना है।
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उमीदवारों को 100 रूपये + Applicable Tax + Payment Gateway Charge Fees का भुगतान करना है।
Read Also: IDBI Bank Recruitment 2024
पंजाब एंड सिंध बैंक वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए Selection Process के लिए कुछ Criteria and Process तैयार की गई है। जिनका संक्षिप विवरण निचे दिया गया है।
- लिखित परीक्षा
- शार्ट लिस्टिंग
- इंटरव्यू
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
जो उमीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 में Online Apply करना चाहते है, निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
- आवेदन के लिए Department की Official Website पर Visit करें।
- भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना जरूर पढ़े।
- पहले Registration Process को सम्पन करें और फिर Application Form में पूछी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अब मांगे गए दस्तावेजों को वेबसाइट पर उपलोड करने है।
- अब आपने आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करना है।
10वीं पास के लिए रेलवे 14298 पदों पर बम्फर सरकारी भर्ती
भर्ती से सम्बंधित महतपूर्ण लिंक
Apply Date Extend Notice | Get Notice |
Punjab and Sind Bank Vacancy Notification | Get Notification |
Punjab and Sind Bank Recruitment 2024 Apply Online | Online Apply |
All Bank Jobs Link | Latest Bank Jobs |