WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Navy Apprentice Recruitment 2024; 10वीं/ ITI पास के लिए इंडियन नेवी में निकली 210 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू

Indian Navy Apprentice Recruitment 2024: क्या आप इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना) ने अपरेंटिस पद को भरने का फैसला ले लिया है, जिसकी अधिसूचना सभी महत्वपूर्ण विवरणों के साथ 28 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है। 

इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 275 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर विजिट करके 2 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। 

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024

भर्ती बोर्ड का नामइंडियन नेवी (भारतीय नौसेना)
पद का नामअपरेंटिस पद
पदों की संख्या275
Job CategoryDefence Jobs
आधिकारिक वेबसाइटindiannavy.nic.in

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां  

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती की अधिसूचना 28 नवंबर 2024 को कर दी गई है। इंडियन नेवी अपरेंटिस वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी 2025 तक ही स्वीकार होंगे। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

ICFRE IWST Recruitment 2024 Notification OUT for MTS, LDC, LIA Post

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 पात्रता और रिक्तियां

इस भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारों को आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा निर्धारित पात्र मानदंडों को पूरा करना होगा।

आयु सीमा: इंडियन नेवी अपरेंटिस वैकेंसी 2024 के लिए आयु सीमा 14 वर्ष निश्चित की गई है। आयु सीमा की गणना के लिए 15 अप्रैल 2025 तारीक निश्चित की गई है। नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शिक्षा-योग्यता मानदंड: दसवीं पास उम्मीदार इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से शिक्षा प्रमाण पत्र होना चाहिए ।

पद का नाम रिक्तियां शैक्षणिक योग्यता 
ITI Apprentice27510th Pass + ITI Pass

Vacancy Details

Trade NameTotal PostGENOBCSCSTPWDEx-SM
Mechanic Diesel2513741
Machinist105311
Mechanic (Central AC & Cooling)105311
Foundryman5311
Fitter40211153
Pipe Fitter2513741
Mechanic Machine Tool Maintenance5311
Electrician2513741
Instrument Mechanic105311
Electronics Mechanic2513741
Welder (Gas & Electric)137321
Sheet Metal Worker2714742
Shipwright (Wood)2211632
Painter (General)137321
Mechanic Mechatronics105311
Computer Operator & Programming Assistant105311

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 आवेदन शुल्क 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

इंडियन नेवी अपरेंटिस वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के लिए कुछ मानदंड और प्रक्रिया तैयार की गई है। जिनका संक्षिप विवरण निचे दिया गया है।

  • लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मौखिक परीक्षण/कौशल परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षण

HKRN Recruitment 2024; हरियाणा कौशल रोजगार निगम में विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती

इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया 

जो उमीदवार इंडियन नेवी अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते है, निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

  • आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना जरूर पढ़े।
  • पहले पंजीकरण प्रक्रिया को सम्पन करें और फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को वेबसाइट पर उपलोड करने है।
  • अब आपने आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करना है।  

भर्ती से सम्बंधित महतपूर्ण लिंक

Indian Navy Apprentice Vacancy Notification 2024Notification PDF
Indian Navy Apprentice Recruitment 2024Apply Link
All Naukri Update LinkClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon