Dak Vibhag Bharti 2024: क्या आप डाक विभाग भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। डाक विभाग ने Agent पद को भरने का फैसला ले लिया है, जिसकी Advertisement सभी महत्वपूर्ण विवरणों के साथ 01 सितम्बर 2024 को जारी कर दी गई है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी Notification के अनुसार खाली पदों पर Hiring की जाएगी। Interested Candidates विभाग की Official Website indiapost.gov.in पर Visit करके 10 दिसंबर 2024 तक Apply कर सकते है।
डाक विभाग भर्ती 2024
भर्ती बोर्ड का नाम | भारतीय डाक विभाग |
पद का नाम | एजेंट पद |
पदों की संख्या | खुलासा नहीं किया |
आधिकारिक वेबसाइट | indiapost.gov.in |
डाक विभाग एजेंट भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां
डाक विभाग एजेंट भर्ती की अधिसूचना 01 सितम्बर 2024 को कर दी गई है। डाक विभाग एजेंट वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन 01 सितम्बर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक ही स्वीकार होंगे। Eligible Candidates अंतिम तिथि से पहले Apply कर सकते है।
10वी/12वी, ग्रेजुएट के लिए बड़ी कंपनियों में भर्ती
डाक विभाग एजेंट भर्ती 2024 पात्रता और रिक्तियां
इस भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारों को आवेदन करने से पहले Department द्वारा निर्धारित Eligible Criteria को पूरा करना होगा।
आयु सीमा: डाक विभाग एजेंट वैकेंसी 2024 के लिए आयु सीमा 18-50 वर्ष निश्चित की गई है। नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शिक्षा-योग्यता मानदंड: 10th Pass उम्मीदार डाक विभाग एजेंट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। किसी भी मान्यता प्राप्त Board/University से Education Certificate होना चाहिए ।
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
Post Office Agent | 10th Pass |
डाक विभाग एजेंट भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
डाक विभाग एजेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, सभी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है।
Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2024 Apply Online
डाक विभाग एजेंट वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए Selection Process के लिए कुछ Criteria and Process तैयार की गई है। जिनका संक्षिप विवरण निचे दिया गया है।
- साक्षात्कार
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
डाक विभाग एजेंट भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
जो उमीदवार डाक विभाग एजेंट भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते है, निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
- आवेदन के लिए Department की Official Website पर विजिट करें।
- भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना जरूर पढ़े।
- उम्मीदवार को Application Form को सही से भर के जरूरी दस्तावेज की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके फॉर्म के साथ लगाकर, दिए गए प्रारूप में लिफाफे में डालें और पटना कार्यालय में जमा करवा दें एवं रसीद जरूर प्राप्त कर लें।
Delhi Police Constable Vacancy [6991 Post] Notification OUT; Apply Online
भर्ती से सम्बंधित महतपूर्ण लिंक
Dak Vibhag Agent Bharti 2024: Get Notification
Dak Vibhag Agent Recruitment 2024: Application Form
All Latest: Naukri
Plase nokari Tu post office in India